बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav Daughter Katyayani: 'तू जानी जाएगी उनके नाम से, दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से'

जब से लालू परिवार में 'लक्ष्मी' आई है, फैमिली का हर मेंबर बेहद खुश दिख रहा है. सभी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर अपनी प्रसन्नता जाहिर कर रहा है. गुरुवार को जहां बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी बिटिया के नाम का खुलासा किया, वहीं बुआ रोहिणी आचार्य ने भांजी की नई तस्वीर साझा की है.

तेजस्वी यादव की बेटी
तेजस्वी यादव की बेटी

By

Published : Mar 30, 2023, 4:54 PM IST

पटना:जन्म के तीन दिन बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बेटी का नाम सामने आ गया है. खुद तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि बच्ची के दादा यानी लालू यादव ने उनकी बेटी का नाम 'कात्यायनी' रखा है. अब सिंगापुर में रहने वाली कात्यायनी की बुआ रोहिणी आचार्य ने भी भाई और भाभी के साथ बच्ची की तस्वीर को शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'वेलकम माय बेबी कात्यायनी.'

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Daughter: मां दुर्गा के नाम पर लालू ने पोती का रखा नाम, तेजस्वी ने ट्वीट कर दी जानकारी

'वेलकम माय बेबी कात्यायनी':रोहिणी आचार्य ने अपने टिवटर हैंडल से दो तस्वीर और एक वीडियो साझा किया है. पहली तस्वीर में कात्यायनी अपनी मां राजश्री की गोद में है. दोनों माता-पिता अपनी बेटी को प्यार भरी नजरों से निहार रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में भी बच्ची मां की गोद में, जबकि तेजस्वी और राजश्री सामने की ओर देख रहे हैं. दोनों तस्वीरें बेहद खूबसूरत है. बेटी के साथ दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं.

राजश्री की गोद में कात्यायनी

तू जानी जाएगी उनके नाम से... : रोहिणी के ट्विटर अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें कात्यायनी झूले पर लेटी हुई है और इधर-उधर देख रही है. कभी हंसती है तो कभी चुप हो जाती है. वहीं तस्वीर और वीडियो पर रोहिणी ने कैप्शन देने हुए लिखा है, "तू जानी जाएगी उनके नाम से, दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से. "

दादा ने रखा पोती का नाम: इससे पहले तेजस्वी यादव ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि मेरी बेटी के जन्म पर तमाम लोगों ने प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएं देकर उनकी खुशियों को बढ़ा दिया. इसके लिए वह सभी का आभार जताते हैं. साथ ही बताना चाहूंगा कि बच्ची के दादाश्री ने मेरी बेटी का नाम कात्यायनी रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details