पटना:बिहारवासियों की सुविधा के लिए गर्मी छुट्टी में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल विभाग ने एक और स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. पटना-पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए जयनगर और अमृतसर के मध्य 05267, 05268 जयनगर-अमृतसर-जयनगर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:Summer Special Train: 1 मई से आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन चलेगी, जानें समय सारणी
नौ जून से शुरू होगा परिचालन: गाड़ी सं. 05267 जयनगर-अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन जयनगर से अमृतसर के लिए 9 जून से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा. जयनगर से यह समर स्पेशल ट्रेन उक्त अवधि के मध्य प्रत्येक शुक्रवार को शाम सात बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रविवार को 01.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05268 अमृतसर-जयनगर समर स्पेशल 11 जून से 02 जुलाई के मध्य प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी.
सोमवार को जयनगर पहुंचेगी ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 04.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को 13.10 बजे जयनगर पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर जंक्शन, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अंबाला, लुधियाना और जालंधर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे.
दरभंगा-अजमेर के फेरे बढ़ाए गए: इसके साथ ही वीरेंद्र कुमार ने बताया की दरभंगा-अजमेर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि किया गया है.यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते दरभंगा और अजमेर के मध्य संचालित की जा रही 05537,05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में 04 फेरे की वृद्धि की गई है.
दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को अजमेर से लिए खुलेगी ट्रेन: 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल दरभंगा से दिनांक 7 जून से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. दरभंगा से यह ट्रेन 13.15 बजे खुलकर गुरूवार को 21.40 बजे अजमेर पहुंचेगी. 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल अजमेर से आठ से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. अजमेर से 23.25 बजे खुलकर यह ट्रेन शनिवार को 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेंणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेंणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.