बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में संपन्न हुआ राम विवाह, गाजे-बाजे के साथ निकाली गई बारात - विवाह पंचमी

अगहन माह की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था. तभी से इस दिन को 'राम विवाह' के रूप में मनाया जाता है.

ocassion of ram vivah in barh
बाढ़ में राम विवाह

By

Published : Dec 2, 2019, 8:16 AM IST

पटना: जिले के बाढ़ में भगवान श्री राम के विवाह उत्सव के मौके पर पूर्वी मलाही गांव से उनकी भव्य बारात शोभा यात्रा निकाली गई. जो कि मलाही गांव से निकलकर बिचली मलाही स्थित ठाकुरबाड़ी पहुंची. जहां ठाकुरबाड़ी के पुजारी और सैकड़ों ग्रामीणों ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के प्रतिरूपों का स्वागत किया.

गाजे-बाजे के साथ निकलती है बारात
लोगों ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के प्रतिरूपों को मिठाई खिलाकर विवाह उत्सव के लिए विदा किया. गाजे-बाजे और खूब हर्षो-उल्लास के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु बारात में शामिल हुए. बारात ठाकुरबाड़ी से निकलकर अलखनाथ के लिए प्रस्थान की. जहां रात्रि में भगवान श्री राम और मां सीता का विवाह संपन्न हुआ.

भगवान श्री राम और माता सीता के विवाह के अवसर पर निकाली गई शोभ यात्रा

विवाह पंचमी के दिन होता है 'राम विवाह'
बता दें कि अगहन माह की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था. तभी से इस दिन को 'राम विवाह' के रूप में मनाया जाता है. पूर्वी मलाही गांव में चंद्रबली सिंह की देखरेख में पिछले कई दशक से यह आयोजन किया जाता रहा है. जहां से भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के प्रतिरूप सज-धज कर तैयार होते हैं. फिर गांव की महिलाएं आरती और विवाह गीत गाकर भगवान की बारात को विदा करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details