पटना: दिल्ली से शादी करने पटना पहुंचे दूल्हे राजा का कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए साथ आए सभी 20 बारातियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसके पहले उन्हें एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया.
दिल्ली के अमन प्रताप तिवारी की शादी पटना की रहने वाली पूजा के संग तय हुई थी. तय तिथि के अनुसार अमन अपनी बारात लेकर पटना पहुंचे. इसके बाद उन्हें कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा. इसके पीछे की वजह दिल्ली में फैली कोरोना महामारी रही. फिलहाल, सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शादी समारोह को संपन्न कराया गया. धूमधाम से हुई इस शादी को सोशल मीडिया में कोरोना फ्री शादी बताया जा रहा है.