बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से आए दूल्हे राजा और बारातियों का कोरोना टेस्ट के साथ स्वागत, ऐसे हुई कोविड फ्री शादी - Wedding ceremony

दिल्ली से आए बारातियों का पटना प्रशासन ने सबसे पहले कोरोना टेस्ट करवाया. रिपोर्ट आने तक सभी को एक निजी होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jun 29, 2020, 10:36 PM IST

पटना: दिल्ली से शादी करने पटना पहुंचे दूल्हे राजा का कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए साथ आए सभी 20 बारातियों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसके पहले उन्हें एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया.

दिल्ली के अमन प्रताप तिवारी की शादी पटना की रहने वाली पूजा के संग तय हुई थी. तय तिथि के अनुसार अमन अपनी बारात लेकर पटना पहुंचे. इसके बाद उन्हें कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ा. इसके पीछे की वजह दिल्ली में फैली कोरोना महामारी रही. फिलहाल, सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शादी समारोह को संपन्न कराया गया. धूमधाम से हुई इस शादी को सोशल मीडिया में कोरोना फ्री शादी बताया जा रहा है.

पटना से अरुण की रिपोर्ट

दुल्हन के परिजनों का भी हुआ कोरोना टेस्ट
पटना के लंगरटोली निवासी समाजसेवी सुनील दुबे की पुत्री पूजा दुबे की 27 जून को सम्पन्न हुई. जहां बारातियों का कोरोना टेस्ट हुआ वहीं, 30 जनातियों को भी इस टेस्ट से गुजरना पड़ा. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

संपन्न हुई शादी

कोरोना अपडेट-बिहार: एक दिन में मिले कोरोना के 394 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 9 हजार 618

ABOUT THE AUTHOR

...view details