बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन शुरू, 2 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन - ईटीवी भारत न्यूज

एक साल बाद बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने अपना बेवसाइट लांच कर दिया है. अब बिहार के तमाम मेडिकल संस्थानों की सभी जानकारी इस वेबसाइट पर छात्रों को आसानी से मिल सकेगी. नर्सिंग कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि का वेबसाइट लॉन्च
बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि का वेबसाइट लॉन्च

By

Published : Jul 24, 2023, 6:15 PM IST

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि का वेबसाइट लॉन्च

पटना: बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की वेबसाइट लांच किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र नाथ सिन्हा ने आज सोमवार को विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक में वेबसाइट की लॉन्चिंग की. उन्होंने कहा कि बिहार के विभिन्न नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में सत्र 2023 2024 में नामांकनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 2 अगस्त 2023 है.

ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बहाली के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त, सीटों के अनुरूप नहीं आए आवेदन

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि का वेबसाइट लॉन्च :बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र नाथ सिन्हा ने बताया कि अभी आज वेबसाइट की लॉन्चिंग के साथ हैं बिहार के विभिन्न नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में सत्र 2023 2024 में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.buhs.ac.in पर जाकर छात्र बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 की परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 2 अगस्त : कुलपति ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 2 अगस्त 2023 है. एडमिट कार्ड 3 अगस्त को निर्गत किया जाएगा. जिसके बाद परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त को किया जाना है. इस परीक्षा के आधार पर बिहार के विभिन्न ने प्राइवेट नर्सिंग संस्थानों में 50% सीट भरे जाएंगे. उन्होंने बताया कि बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से कितने नर्सिंग कॉलेज एफिलिएटिड है. इसकी सूची अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसे उपलब्ध कराया जाएगा.

वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी जानकारी : बताते चलें कि इस विश्वविद्यालय के स्थापना के 1 साल के बावजूद विश्वविद्यालय का अपना वेबसाइट नहीं था. जिस वजह से तमाम मेडिकल संस्थानों के छात्रों को कई समस्याएं होती थी. कोर्स से संबंधित और परीक्षाओं से संबंधित सभी जानकारी आसानी से नहीं मिल पा रही थी. वेबसाइट को छात्रों को एकेडमिक कैलेंडर और उनका सिलेबस भी आसानी से मिल सकेगा. इसके अलावा विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट के माध्यम से लोगों को प्राप्त हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details