पटना: बक्सर में ईटीवी भारत के लिए रिपोर्टिंग करने वाले उमेश पांडेय के खिलाफ भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य के परशुराम चतुर्वेदी द्वारा दर्ज कराए गए मामले पर वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) ने संज्ञान लिया है. WJAI ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार: एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR
WJAI की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, महासचिव डॉ. अमित रंजन और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क ने एक संयुक्त बयान जारी कर पत्रकार पर लगाए गए आरोपों को बदले की कार्रवाई कहा है. इसमें कहा गया है कि रिपोर्टर ने एक केंद्रीय मंत्री के खिलाफ खबरें लिखी थीं. मंत्री की ओर से इन खबरों का खंडन तो नहीं किया गया, उल्टे कई गंभीर आरोप लगाते हुए पत्रकार पर ही मामला दर्ज करा दिया गया.
ये भी पढ़ेंः 'हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन'.
WJAI ने कहा है कि अगर खबरें तथ्यहीन या गलत थीं तो पहले मंत्री महोदय काे अपना पक्ष रखना चाहिए था. रिपोर्टर अगर उसे अपने पोर्टल या खबरों में स्थान नहीं देता तो उसे लीगल नोटिस भेजते. लेकिन ऐसा न कर सीधे रिपोर्टर पर केस दर्ज कराना यह दर्शाता है कि भाजपा नेता मीडिया को दबाना चाहते हैं.