बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान मौसम रहेगा शुष्क, दिन में भी छाए रहेंगे धुंध - bihar news

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से लोगों को अब ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

patna
अगले 48 घंटों के दौरान मौसम रहेगा शुष्क

By

Published : Dec 6, 2020, 6:44 AM IST

पटना:बिहार में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बिहार में धुंध काफी अधिक बढ़ गया है. साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बिहार में हाल के दिनों में न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक कमी नहीं देखी गई है.

9 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट
अधिकतर जगहों पर तापमान सामान्य के आसपास या सामान्य से एक दो डिग्री सेंटीग्रेड ऊपर दर्ज हुई है. न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. उत्तर पश्चिमी हवाएं जल्द ही बिहार के क्षेत्रों पर अपना शिकंजा कसेगी और 9 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.

लगातार धुंध की मोटी चादर देखने को मिल रही
बिहार और उसके आसपास सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे वायुमंडल के निचले स्तर पर बनी हुई हवा की गति के कारण स्थानीय प्रदूषण भी बढ़ रहा है और लगातार धुंध की मोटी चादर के रूप में दिखाई देता है, जिससे दृश्यता में सुबह के समय बहुत कमी देखी जाती है.

पटना और गया एरोड्रम पर सुबह में 400 मीटर के आसपास दृश्यता दर्ज की गई और आने वाले 48 घंटों तक सुबह में इसी प्रकार की स्थिति बनी रहेगी. मौसम शुष्क बना रहेगा और सुबह के समय वाटर बॉडीज इलाकों के आसपास जैसे नदी, तालाब इन भागों में भारी धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details