पटना:बिहार में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से बिहार में धुंध काफी अधिक बढ़ गया है. साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बिहार में हाल के दिनों में न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक कमी नहीं देखी गई है.
9 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट
अधिकतर जगहों पर तापमान सामान्य के आसपास या सामान्य से एक दो डिग्री सेंटीग्रेड ऊपर दर्ज हुई है. न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. उत्तर पश्चिमी हवाएं जल्द ही बिहार के क्षेत्रों पर अपना शिकंजा कसेगी और 9 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.