बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम रहेगा शुष्क, तापमान में नहीं होगी कोई बदलाव - पटना मौसम अपडेट

बिहार में मौसम फिर से पूरी तरीके से शुष्क बन गया है. तापमान में दिन और रात के समय अधिक परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क एवं रात के तापमान में कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं.

मौसम विभाग
मौसम विभाग

By

Published : Feb 22, 2021, 4:22 AM IST

पटना: बिहार में मौसम फिर से पूरी तरीके से शुष्क बन गया है. तापमान में दिन और रात के समय अधिक परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.

ये भी पढ़ें- हथुआ स्टेट राजघराने के सबसे बुजुर्ग शख्स बीपी शाही का निधन, पटना स्थित आवास पर ली अंतिम सांस

कई जगहों पर तेज धूप खिली
बिहार में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस गया में और सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूप काफी तेज देखने को मिली. प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं उपग्रह की तस्वीर से ज्ञात होता है कि प्रदेश भर में दक्षिण पश्चिमी एवं पश्चिमी हवा का प्रवाह अनवरत जारी है.

तापमान में नहीं होगा परिवर्तन
हवा की गति 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके अलावा वर्तमान में कोई मौसमी गतिविधि नजर नहीं आ रही है. अगले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क एवं रात के तापमान में कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं है. राज्य में तापमान में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details