बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 2 दिनों के बाद मौसम में आएगा बदलाव, अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम रहेगा शुष्क - Cold increases in Bihar

बिहार में मौसम रोज अपना मिजाज बदल रहा है. बीते 24 घंटों में मौसम शुष्क बना रहा. वहीं, राजधानी में विजिबिलिटी 500 मीटर तक रही.

पटना
मौसम ने ली करवट

By

Published : Dec 8, 2020, 5:22 AM IST

पटना: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा था. लेकिन बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान अधिकांश जगह पर तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक दर्ज की गई है.

राज्य के 14 शहरों की सूची में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेंटीग्रेड फारबिसगंज तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेंटीग्रेड गया में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश स्थानों पर धुंध या कोहरा छाया रहा.जिससे दृश्यता काफी नीचे आ गई राजधानी पटना की बात की जाए तो यहां की दृश्यता 2 घंटे के लिए 500 मीटर तक हो गई.

अभी भी वायुमंडल के निचले स्तर पर दक्षिण पूर्व हवा का प्रभाव बना हुआ है जिससे आद्रता बनी हुई है. इस कारणवश अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा तथा तापमान की यथास्थिति और कुछ स्थानों पर घने कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों के बाद दिन के तापमान में वृद्धि और रात के तापमान में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details