पटना: बिहार में मौसम अभी भी पूरी तरीके से शुष्क बना हुआ है. हालांकि, बिहार के कुछ जिलों में कुहासे का भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: कई जगहों पर छाए रहेंगे हल्के कुहासे - Weather update
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. अगले दो से तीन के अंदर कई जगहों पर हल्के कुहासे छाए रहेंगे.
अधिकतम तापमान पटना में दर्ज
बिहार के भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा देखा गया. वहीं, गया, पटना ,फारबिसगंज और सुपौल में हल्के कोहरे का असर देखने को मिला. बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वही सबसे अधिक अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस राजधानी पटना में दर्ज किया गया.
कई जगहों पर छाए रहेंगे कोहरे
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार में आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. मौसम पूरी तरीके से शुष्क बना रहेगा. हालांकि, बिहार में आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान कई जगहों पर हल्के घने कोहरे छाए रहने की संभावना है.