पटना:बिहार में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम (Weather Update Of Bihar) शुष्क रहा. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस अगवानपुर सहरसा में दर्ज हुई. वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस गोपालगंज में दर्ज की गई. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
ये भी पढ़ें:कोहरे की घनी चादर में लिपटा बिहार, लोगों को हो रही है काफी परेशानी
प्रदेश के कुछ जगह में माध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि शनिवार के प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ज्ञात होता है कि सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है. वहीं एक प्रति चक्रवात का क्षेत्र दक्षिण बिहार और समीपवर्ती झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में स्थित है. जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर तक विस्तारित है.