बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: प्रदेश में मानसून का सिस्टम एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - बिहार में ऑरेंज अलर्ट

बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. प्रदेश में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जाताई है. इसके साथ ही येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार वेदर अपडेट
बिहार वेदर अपडेट

By

Published : Jun 30, 2023, 6:39 AM IST

पटना:बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) का सिस्टम सक्रिय हो गया है. दक्षिण बिहार के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की स्थिति बनी हुई है. बारिश को लेकर के मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम स्तर के बारिश को लेकर के पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में मानसून काफी एक्टिव है और अगले 3 दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने के आसार बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rain in Patna: मसौढ़ी में बारिश से किसान खुश, मूंग-कपास और सब्जी फसलों को होगा फायदा

रुक-रुक कर दिनभर हुई बारिश: गुरुवार को पूरे प्रदेश में आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा देखने को मिल रही है. सुबह के समय राजधानी पटना में हुए बारिश से बकरीद की नमाज अदा करने में परेशानी आई. वहीं दोपहर होते ही एक बार फिर से पटना में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश का सिस्टम सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम सुहावना बना हुआ है. झमाझम बारिश से किसानों में भी खुशी आई है और उम्मीद जगी है कि समय पर धान का बिचड़ा तैयार हो जाएगा.

मौसम विभाग ने किया अलर्ट: बहरहाल मौसम विभाग ने मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की है. बारिश के समय मौसम विभाग ने लोगों को खुले मैदानों या खेतों से दूर रहने की सलाह दी है. बारिश के समय ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने का अपील करते हुए मौसम विभाग ने लोगों से मेघ गर्जन और बारिश की स्थिति में पक्के मकान के शरण में जाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details