बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी ने बिहार में बढ़ाई कनकनी, 5.4 डिग्री तक लुढ़का पारा - Weather Change In Bihar

बिहार में मौसम में बदलाव (Weather Change In Bihar) हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में पड़ने लगा है. बर्फबारी के चलते प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. भागलपुर के सबौर में सबसे कम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में मौसम का हाल
बिहार में मौसम का हाल

By

Published : Dec 30, 2022, 2:16 PM IST

पटना:पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार में सर्दी (Cold In Bihar) का सितम बढ़ गया है. पछुआ हवा की गति में बढ़ोतरी के साथ-साथ हवा में नमी की वजह से प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ा ठंड का सितम, गया में सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान

बिहार में मौसम का हाल: बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान भागलपुर के सबौर में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें, तो बीते 24 घंटे में सबसे अधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

प्रदेश में बढ़ा कोहरा का असर: प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. प्रदेश में कोहरे का भी असर बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसमें फारबिसगंज में सबसे कम दृश्यता 25 मीटर रही, पूर्णिया में 50 मीटर रही और वाल्मीकि नगर में डेढ़ सौ मीटर तक दृश्यता देखने को मिला.

बर्फबाड़ी ने बढ़ाई ठंड: मौसम विभाग की माने तो अभी इस समय प्रदेश में 17 से डेढ़ किलोमीटर ऊपर 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. जिससे सर्दी का सितम बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार जैसे प्रदेशों में ठंड के अवसर में बढ़ोतरी हुई है.

ठंड में बरतें सावधानी: मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश में सतह से 6 किलोमीटर ऊपर दक्षिण पूर्वी हवा की दिशा में हल्का बदलाव और गति के प्रबलता में कमी के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. यह बढ़ोतरी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की होगी. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में ठंड का असर बढ़ गया है. इसलिए बच्चे और बूढ़े भरपूर मात्रा में गर्म कपड़े का प्रयोग करें और बेवजह घर से बाहर ना निकलें. इसके साथ ही तमाम सावधानियां बरतें. मौसम विभाग ने लोगों से यह भी कहा है कि प्रदेश में घना कोहरा छाने लगा है, ऐसे में कोहरा के समय अगर यातायात कर रहे हैं, तो सावधानी रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details