बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट: नवादा, शेखपुरा समेत कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना - मौसम विज्ञान केंद्र

बिहार में येलो अलर्ट जारी किया (Meteorological Department issued yellow alert) गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में येलो अलर्ट
बिहार में येलो अलर्ट

By

Published : Oct 11, 2022, 1:34 PM IST

पटना:बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट (Weather Department Alert In Bihar) जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मंगलवार को नालंदा, नवादा, शेखपुरा समेत जिले के कई जिलों में वर्षा की स्थिति (Rain Warning In Bihar) बनी है. वहीं, कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. इसे देखते हुए विभाग ने इन जिलों के लिए वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत

बिहार में येलो अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. बिहार के नवादा, नालंदा, शेखपुरा समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. इसके साथ ही बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है. पेड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गई है. वहीं, बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. बारिश के दौरान किसानों को भी खेतों में नहीं जाने की बात कही गई है.

ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert):चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है, येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

ब्लू अलर्ट (Blue Alert):जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है.

रेड अलर्ट (Red Alert): जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.

ग्रीन अलर्ट (Green Alert):कई बार विभाग मौसमी बदलावों की संभावना पर ग्रीन अलर्ट की घोषणा करता है. हालांकि, बारिश तो होगी लेकिन वह सामान्य स्थिति रहेगी. यानी संबंधित जगह पर कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में ठनका गिरने से महिला की मौत, 2 बच्चों समेत 6 झुलसे, 3 की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details