पटना:बिहार में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला (Weather Update of Bihar) हुआ है. प्रदेश में कहीं गर्मी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिणी हिस्सों में जहां पछुआ हवा मजबूत बनी हुई है वहीं, उत्तरी हिस्सों में पुरवा के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है. बदले मौसम के कारण दक्षिण बिहार में गर्मी और लू की स्थिति बने रहने की संभावना है. वहीं उत्तर बिहार के कई जिलों में सुहाना मौसम के साथ हल्की बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update : सूरज की तपिश से जल रहा आधा बिहार, आधे में बारिश के आसार
15 जिलों में बारिश: बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों के 15 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है. बारिश के आगे भी होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में तापमान की बात करें तो बुधवार को पटना का तापमान 40.6 डिग्री के पार रहा. प्रदेश में बदलते मौसम के कारण पटना का तापमान सामन्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
येलो अलर्ट जारी: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सारण, पटना, भोजपुर बक्सर जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही इन इलाकों में वज्रपात की संभावना भी जताई जा रही है.
मौसम को लेकर चेतावनी जारी: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने इन मौसमों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चेतावनी भी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से लोगों से आग्रह किया गया है कि बारिश और मेघ गर्जन के दौरान वे सतर्क और सावधान रहें. यदि कोई व्यक्ति खूले स्थान पर हैं तो वो यथा शीघ्र किसी पक्के मकान में चले जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.
ये भी पढ़ें : नालंदा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP