पटना:बिहार में मौसम का मिजाजइन दिनों तेजी से बदल रहा (Bihar Weather Update) है. गुरुवार तक प्रदेश में एक बार फिर से गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बन रही है. इसका असर प्रदेश के तापमान पर भी पड़ा है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर से मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दस जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बहेंगी हवाएं, मेघ गर्जन और बारिश की भी चेतावनी
इन जिलों में बारिश की संभावना: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, नवादा में अगल-अलग स्थान पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. इसके साथ ही इन स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से तेज बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.