बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में आसमान से बरस रही आग, बक्सर में 44.7 डिग्री का टॉर्चर - ETV Bharat News

बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. बिहार में बुधवार को बक्सर का तापमान सबसे अधिक 44.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मंगलवार को राजधानी पटना के तापमान ने बीते छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मंगलवार को यहां का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

By

Published : Apr 28, 2022, 6:43 AM IST

Updated : Apr 28, 2022, 7:13 AM IST

पटना:बिहार में मौसम इन दिनों तेजी से बदल रहा (Weather Update of Bihar) है. प्रदेश का तापमान सुबह के समय शुष्क बना रह रहा है, वहीं दोपहर होने पर गर्मी के कारण लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है. मंगलवार को राजधानी पटना का तापमान बीते छह साल में सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले वर्ष 2016 में राजधानी का तापमान 44.5 डिग्री रहा था. वहीं बुधवार को बक्सर का तापमान प्रदेश में सबसे अधिक 44.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: पटना में प्रचंड गर्मी ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

प्रदेश में बक्सर सबसे गर्म जिला: पिछले 48 घंटे के दौरान पटना के अधिकतम पारे में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते वर्ष 2019 का रिकॉर्ड टूट गया. तीन साल पहले अप्रैल 2019 को पटना का पारा 42.6 डिग्री रहा था. बता दें कि बीते एक पखवारे से दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में पछुआ हवा चलने के कारण वहां का हाल बेहाल है. वहीं बुधवार को राजधानी पटना में लगातार चौथे दिन हीट वेव जारी रहा. बिहार में बुधवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर में 44.07 डिग्री दर्ज किया गया.

बांका में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान:बिहार के बांका में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था. बुधवार को यहां का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिण बिहार के कई जिलों में अभी भी हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना डीएम ने राजधानी के सभी स्कूलों को पौने ग्यारह बजे तक ही खोलने की अनुमति दी है. हीट वेव को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 28, 2022, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details