पटना: बिहार में लोगों को सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 के पार है. गर्मी के कारण जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हालांकि, राज्य के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update) बदला-बदला नजर आया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलों में तेज गरज के साथ हल्की बारिश की संभावनाएं जताई है. ऐसे में राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें -पहली बार गर्मी का सामना कर रहे शिशुओं की देखभाल में बरतें ज्यादा सावधानियां
इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, बिहार के उत्तरी और मध्य के क्षेत्रों में दक्षिणी और पुरवैया हवा का शक्तिशाली प्रवाह बना हुआ है. साथ ही चक्रवाती सिस्टम भी शक्तिशाली बने हुए हैं. इसकी वजह से कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका आदि निकटवर्ती क्षेत्र में बारिश और ठनका का पूर्वानुमान जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है. हालांकि, दो दिन बाद फिर गर्मी सताएगी.
दक्षिणी और पुरवैया हवा का प्रवाह: मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Bihar Weather Forecast) के मुताबिक प्रदेश के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के कई जिलो में दक्षिणी और पुरवैया हवा का शक्तिशाली प्रवाह के कारण अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना (Rain Alert in Bihar) है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार के लोगों को इस बार सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से लेकर शाम तक चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं. लेकिन अब मौसम (Bihar Weather Today) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है.
तापमान में गिरावट: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बदलते मौसम से अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट की भी उम्मीद है, जिससे सूरज की तपिश में कमी आएगी और गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी. इधर, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है. आइये जानते है इन अलर्ट्स का क्या मतलब होता है.
ब्लू अलर्ट (Blue Alert) : जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है.