पटना : बिहार के दक्षिणी हिस्से में सूरज आग बरसा रहा है. लू के थपेड़ों से 25 से ज्यादा जिले परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department Patna) ने बिहार में अलर्ट जारी किया है कि 9 जिलों में गर्म पछुआ हवाओं की वजह से तापमान 43 डिग्री के पार जा सकता है. 17-18 अप्रैल को सर्वाधिक तापमान 46.7 डिग्री बक्सर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री गया में रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में मौसम विभाग ने दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा.
ये भी पढ़ें-लू के थपेड़ों से बिहार के 12 जिलों में हीट वेव की चेतावनी, कल से पटना में बदलेगा स्कूलों का टाइम
इन जिलों में लू का अलर्ट
- बांका
- बक्सर
- शेखपुरा
- जमुई
- बक्सर
- कैमूर
- भोजुपर
- रोहतास
- औरंगाबाद
- नवादा