पटना:बिहार के ताममान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को बिहार के बक्सर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियसतक पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से हीट वेब की चेतावनी जारी किया गया है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी (Bihar Disaster Management Department Alert On Heatstroke In Bihar) करते हुए जरूरी कदम उठाने के लिए गाइडलाइन जारी किया है. विभाग की ओर से भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए लोगों के बीच माइकिंग सहित अन्य साधनों से जागरूक (Heat Wave Warning In Bihar) करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में और सताएगी गर्मी : CM नीतीश भी परेशान, लोगों को कहा- 'रहिये सावधान'
मौसम में एक बार फिर बदलाव :बता दें कि बिहार में मौसम में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. दक्षिण बिहार में तेजी से पछुआ हवा चलने के कारण गया, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और नवादा में लू की स्थिति बनने जा रही है. आइएमडी ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के उत्तरी हिस्से में अभी मौसम सामान्य बना रहेगा. गुरुवार से जिन 11 जिलों के लिए हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है उनमें रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, अरवल और नवादा शामिल हैं. इन जिलों में हीट वेव के हाई रहने की संभावना है. इसी के साथ राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि होगी.
इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान :पटना मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो शुक्रवार यानि आज उत्तर बिहार में कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं, जहां मौसम का मिजाज बदल सकता है. बता दें कि गुरुवार की सुबह पश्चिमी चंपारण में मौसम ने अचानक करवट बदल ली. इंडो-नेपाल सीमा के आसपास के इलाके में मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि (Heavy Hailstorm With Thunder In Bagaha) हुई. मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों की नींद उड़ा दी है. इससे पहले रविवार की शाम भी ओलावृष्टि हुई थी.
24 घंटे में किशनगंज में बारिस के आसारः वहीं प्रदेश के मौसम की बात करें तो दक्षिणी बिहार में गर्मी भीषण रूप से बढ़ रही है और अधिकतम तापमान सामान्य से दो से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रह रहा है. वहीं उत्तर बिहार में अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर है. गर्मी का असर उत्तर बिहार में भी बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार इसके पीछे जो प्रमुख वजह उत्तर बिहार में सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. जबकि दक्षिण बिहार में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है.