पटना: बिहार के कई जिलों में अभी गर्मी से निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. तापमान लगातार बढ़ रहा है. वैसे राज्य में दो तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. कई इलाकों में सर्द-गर्म हवाओं के कारण बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं तो वहीं, कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने फिर से गुरुवार को छह जिलों के लिए हीट वेव यानी लू को लेकर अलर्ट जारी (Heat Wave Warning In Bihar) कर दिया है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.
यह भी पढ़ें -VIDEO : मौसम ने दी गर्मी से राहत, यहां झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले
बुधवार को सबसे गर्म रहा औरंगाबाद: बिहार में बुधवार को औरंगाबाद का तापमान सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि बाकि जिलों में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश का तापमान में सुबह के समय में शुष्क बना रह रहा है और दोपहर होने के साथ ही गर्मी से लोगों को सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है. आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. दोपहर में तापमान अधिक होने से सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.