बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार के इन 6 जिलों में लू का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - ETV Bharat News

बिहार में मौसम (Bihar Weather Today) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने छह जिलों में हीट वेब की चेतावनी जारी की है. साथ ही मौसम विभाग की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Weather Update of Bihar
Weather Update of Bihar

By

Published : Apr 14, 2022, 2:17 PM IST

पटना: बिहार के कई जिलों में अभी गर्मी से निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. तापमान लगातार बढ़ रहा है. वैसे राज्य में दो तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. कई इलाकों में सर्द-गर्म हवाओं के कारण बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं तो वहीं, कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने फिर से गुरुवार को छह जिलों के लिए हीट वेव यानी लू को लेकर अलर्ट जारी (Heat Wave Warning In Bihar) कर दिया है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.

यह भी पढ़ें -VIDEO : मौसम ने दी गर्मी से राहत, यहां झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले

बुधवार को सबसे गर्म रहा औरंगाबाद: बिहार में बुधवार को औरंगाबाद का तापमान सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि बाकि जिलों में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश का तापमान में सुबह के समय में शुष्क बना रह रहा है और दोपहर होने के साथ ही गर्मी से लोगों को सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है. आवश्यक कार्य पड़ने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. दोपहर में तापमान अधिक होने से सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.

मौसम दिखा रहा अपना रंग: मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में आज और कल लू चलेगी, तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही राजधानी पटना में भी लू चलने की संभावना है. लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिलेगी. ऐसे में गुरुवार को फिर से कैमूर, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर, नवादा, रोहतास में हीट वेब की चेतावनी जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जलवायु परिवर्तन का ये असर है और यही वजह है कि सबसे ज्यादा गर्मी का रिकॉर्ड इस सीजन में टूट सकता है. बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट था और गर्म हवाओं की वजह से खासकर ट्रैफिक पर भी दवाब कम होने लगा है जबकि ब्रेन स्ट्रॉक के मरीजों में भी वृद्धि देखी जा रही है. वहीं जिन जिलों में लू चलेगी वहां का सामान्य तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और अधिकतक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें -Bihar Weather Update: सावधान रहें! बिहार के इन 11 जिलों में लू का अलर्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details