पटना:बिहार के लोगों को इस बार मार्च महीने में सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच गया है. गर्मी के कारण जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. हालांकि, इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने भीषण गर्मी से जूझ रहे बिहारवासियों को राहत भरी खबर दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Bihar Weather Forecast) के मुताबिक एक से दो दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है और मार्च के अंतिम सप्ताह में मौसम काफी सुहावना होने वाला है.
यह भी पढ़ें -Bihar Weather Update: बिहार में मार्च में सामान्य से 5 डिग्री अधिक चढ़ा पारा, गर्मी से हुए लोग परेशान
हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी: मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च के बाद प्रदेश में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. बंगाल की खाड़ी से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण 30 मार्च को राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश (Rain Alert in Bihar) के साथ बूंदाबांदी होगी. कुछ इलाके में बादल भी छाए रह सकते है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा और 25 किलोमीटर की रफ्तार से जहां हवा चलेगी. बादलों के बीच हवा की तेज रफ्तार और बारिश के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिस वजह से लोगों को ठंडक मेहसूस होगी.