पटना:बिहार में गर्मी ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड (Heat Knock in Bihar) तो रहा है. मार्च के महीने में ही प्रदेश का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस चला गया है. आमतौर पर होली के दौरान देर रात और सुबह-सुबह हल्की ठंड पड़ती है, लेकिन इस बार कई सालों के बाद भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के प्रमुख शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई. बांका में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, दो दिनों तक तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में प्रदेश का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
यह भी पढ़ें -बिहार में पुरवा हवा ने बढ़ाया पारा, अगले कुछ दिनों में ही तापमान 40 डिग्री पार के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बांका में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं औसत अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम न्यूनतम तापमान अगवानपुर सहरसा में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और औसत न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि रविवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और अन्य मौसमी तस्वीरों से ज्ञात होता है कि प्रदेश में अभी के समय पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जिसकी गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके बाद समुंद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. जिसकी गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा है. इन मौसमी कारणों के कारण प्रदेश में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और आसमान मुख्यतः साफ रहेगा.