पटना:बिहार में मौसम (Bihar Weather Today) के तेवर बदल चुके हैं. बढ़ता तापमान मार्च के महीने में ही लोगों को सताने लगा है. यहां दिन का पारा 33 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि रात में अभी तापमान ठीक है. आने वाले पांच दिनों की बात करें तो प्रदेश का मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहेगा. लेकिन प्रदेश का पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक भी जाने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग (Meteorological Center Patna) के मुताबिक, पछुआ हवा के साथ ही सूर्य भी अपने तेवर में है. अब इसी तरह धीरे-धीरे तापमान में आगे भी बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें -बदलते मौसम में बीमारी का खतरा, डिहाइड्रेशन से बचने के लिए पानी और फल का सेवन करना फायदेमंद
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा और आसमान साफ रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जीरादेई में दर्ज किया गया और औसत न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहा. यह सामान्य से दो से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस बांका में दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. यह सामान्य से एक से 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं मौसमी विश्लेषण के आधार पर ज्ञात होता है कि अभी भी प्रदेश भर में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर पछुआ हवा और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. यदि एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र समुंद्र तल से 3.1 किलोमीटर एवं 5.1 किलोमीटर के बीच दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश एवं समीपवर्ती बिहार में स्थित है, जिसका कोई अधिक प्रभाव प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा. अगले 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क और आसमान साफ बना रहेगा.