पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather Today) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने सीतामढ़ी, मधुबनी समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर बारिश होने की (Rain Alert in Bihar) संभावना जाताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश जिलों में 24 घंटे के दौरान गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -बिहार में अगले तीन दिनों तक पछुआ हवा का प्रभाव, कई जिलों में बारिश के भी आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, नमी लेकर आ रही पुरवा और दक्षिण पुरवा हवाओं की वजह से अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि बाकी हिस्सों में अगले 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिणी-पूर्वी और इससे ऊपर डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक पछुआ-उत्तर हवा चल रही है. इसके अलावा बिहार के दक्षिणी हिस्से से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है.