पटना: सूबे में पूर्वा हवा बंद होकर पछुआ चलने लगी (Weather Update Of Bihar) है. पर्वतीय राज्यों से आ रही उत्तर पछुआ हवा से राजधानी पटना सहित कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी है. बिहार में बारिश की संभावना नहीं दिख रही है. हालांकि, पिछले दिनों हुए बारिश के बाद से पछुआ हवा के कारण कई इलाकों में ठंडक महसूस की जाएगी. मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा. धीरे-धीरे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Patna Meteorological Center) के अनुसार पछुआ हवा का प्रभाव बने होने से दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क होने के साथ आकाश साफ रहेगा. वहीं, रात के तापमान में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रात का पारा गिरने से आने वाले पांच से छह दिनों तक ठंड अधिक महसूस होती रहेगी.
बिहार में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार गया व जिरादई (सिवान) में सबसे ज्यादा ठंड 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं, सबसे ज्यादा तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज का रहा. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद पछुआ हवा से ठंड बढ़ सकती है. एक ट्रफ रेखा बिहार से गुजर रही है. इस वजह से तापमान में 3 से 4 डिग्री तक कमी का अनुमान है.