पटना: प्रदेश में एक फिर से मौसम का मिजाज (Weather Update Of Bihar) बदल सकता है. बिहार में पूर्वी हवा बंद होकर पछुआ चलने लगी है. पर्वतीय राज्यों से आ रही उत्तर पछुआ हवा से राजधानी पटना सहित कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी है. इसी बीच शुक्रवार को (11 फरवरी) को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही शुक्रवार से रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रात का पारा गिरने से आने वाले पांच से छह दिनों तक ठंड अधिक महसूस होती रहेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक, बिहार में ट्रफ रेखा की वजह से शुक्रवार को दक्षिणी बिहार और पूर्वी बिहार में के कई इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ जिलों में सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है. बिहार में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में छपरा में सबसे ज्यादा ठंड 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं, सबसे ज्यादा तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रोहतास के डोहरी का रहा. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद पछुआ हवा से ठंड बढ़ सकती है. एक ट्रफ रेखा बिहार से गुजर रही है. इस वजह से तापमान में 3 से 4 डिग्री तक कमी का अनुमान है.
बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में वे सतर्क और सावधान रहें. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. यदि खुले में हैं तो यथाशीघ्र पक्के मकान में शरण लें और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहेने सलाह दी गई है. मौसम विभाग लोगों को मौसम से अपडेट कराने कि लिए ब्लू, येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट समेत कई तरह के अलटर्स जारी करता है. आइये जानते है इन अलर्ट्स का क्या मतलब होता है.
ब्लू अलर्ट (Blue Alert) : जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है.
येलो अलर्ट (Yellow Alert) : भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है. इस चेतावनी का मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी की भारी बारिश होने की संभावना है. अलर्ट जारी होने के कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना रहती है. बाढ़ आने की आशंका भी रहती है.