पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मंगलवार की सुबह से ही कोहरा (Fog In Bihar) छाया रहा है. मंगलवार को (Weather Update of Bihar) ठंड का पारा इस कदर लुढ़का की कोहरे की धुंध से सुबह 9 बजे तक सूर्य नारायण के दर्शन तक नहीं हुए. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Department Patna) ने पटना समेत कई जिलो के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, तीन फरवरी को पटना समेत कई जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश के आसार हैं. चार फरवरी को जमुई, मुंगेर, बांका, कटिहार में गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पुर्वानुमान के मुताबिक में 3 और 4 फरवरी को निचले क्षोभमंडल स्तरों पर पश्चिमी हवाओं और पुरवाई के बीच संगम के कारण बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों में अलग-अलग जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद मौसम के साफ होने की भी संभावना है. मौसम विज्ञान के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, जो कनकनी वाली ठंड से राहत दिलाने में काफी सहायक होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, तीन और चार फरवरी को बिहार के राजधानी पटना समेत गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, सिवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के अलग अलग भागों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्मय बारिश की भी संभावना है. बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है. बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वज्रपात के दौरान पक्के मकानों में शरण लेने की सलाह दी गई है.