पटना:बिहार में अगले 24 घंटे तक बारिश के आसार नहीं (Weather Update of Bihar) है. अगले कुछ दिनों में आसमान साफ रहने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार सूबे के लोगों को एक बार फिर से बदलते मौसम से सामना करना पड़ सकता है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार के कई जिलों में 28 जनवरी से एक बार फिर बर्फीली हवा चलने से तापमान नीचे आयेगा, जिससे कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 'पूरे बिहार में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. अगले दो दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा. तीसरे दिन से रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. जिसके कारण ठंड का अहसास ज्यादा होगा. अगले दो दिन तक हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा बिहार के विभिन्न हिस्सों में छाया रहेगा.'
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य हिस्से में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. कोहरे में लिपटी सर्द रातों में रिक्शाचालक, दैनिक मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रैनबसेरों की अहमियत और भी बढ़ जाती है. जिस तरह से मौसम ने अपना रूख बदला है और ठंड जिस तरह से बढ़ी है, ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खास ख्याल रखने की जरूरत है. थोड़ी सी भी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकता है. आम लोगों के मुकाबले छोटे बच्चे और बुजुर्गों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.