पटना:बिहार में पिछले चौबीस घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा है. आज से मौसम में विशेष बदलाव देखा जा सकता है. क्योंकि बिहार के कई जिलों में बारिश (Rain In Bihar) के साथ ओलावृष्टि गिरने के आसार बन रहे है. जिससे एक बार फिर बिहार में शीतलहर की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट गंभीर रूप से खराब मौसम का संकेत देता है. इस अलर्ट के अनुसार मौसम और भी खराब हो सकता है, जिससे एक बार फिर से कोल्ड डे के आसार बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें -बिहार में कोरोना बेकाबू, संक्रमण रोकने के लिए सरकार को लेना होगा कड़ा फैसला
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, विगत चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के दक्षिण पश्चिम एवं उत्तर पूर्व भारत के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. जिनमें प्रमुख हैं दिनारा 2.2 मिलीमीटर, नौहटा 1.6 मिलीमीटर, कुदरा और मोहनिया 1.4 मिलीमीटर समेत अन्य जगहों पर कुछ इस तरह ही वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस अगवानपुर सहरसा और सर्वाधिक अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस खगड़िया में दर्ज हुआ. प्रदेश के कुछ जगहों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. वही पूर्णिया में घना कोहरा देखा गया.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि सोमवार के प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ज्ञात होता है कि 17 से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ एवं दक्षिण पछुआ का प्रभाव देखा जा रहा है. अगले 24 घंटों में अपनी दिशा परिवर्तित कर पूरब एवं उत्तर पूरब होने जा रही है. अभी पश्चिमी विच्छोभ की सक्रियता बढ़ती हुई नजर आ रही है. जिनके कारण दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग की एक या दो स्थानों में अगले चौबीस घंटों के दौरान हल्की बारिश की संभावना है.