पटना:बिहार में मौसम (Bihar Weather Update) इन दिनों शुष्क बना हुआ है और सर्दी का सितम बढ़ते जा रहा है. ठंड की वजह से लोग कनकनी का एहसास कर रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमार के अनुसार बिहार के पश्चिमी हिस्सों के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार और रविवार को और दक्षिणी हिस्सों में सोमवार को कोहरे के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों और शहरों में बारिश के कारण ठंड में इजाफा (Cold In Bihar) होने की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ें -कोरोना इफेक्ट: बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान तत्काल प्रभाव से बंद
पूर्वानुमार के मुताबिक आज पश्चिम बिहार के करीब 11 जिलों में एक दो स्थानों पर कोहरे के साथ बूंदाबादी को लेकर अलर्ट किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि राज्य के कुछ स्थानों पर मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाया रहा. गुरुवार के प्राप्त संख्यात्मक विश्लेषण के आधार पर राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क और आंशिक बादल छाए रहे.