बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में हल्की बारिश के आसार, छाया रहेगा कोहरा - बिहार में हल्की बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केन्द्र (Patna Meteorological Centre Update) पटना के अनुसार बिहार में अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना है. आज से आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है. इस वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी. जिससे ठिठुरन का अहसास होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

By

Published : Dec 27, 2021, 6:32 PM IST

पटना: बिहार के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव (Weather Update Of Bihar) देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हल्के और मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना (Rain In Bihar) जताई है.

यह भी पढ़ें -Bihar Corona Update: शेखपुरा में फूटा कोरोना बम, कोरोना संक्रमित शिक्षक से 13 बच्चे संक्रमित

वहीं, रविवार को बिहार के अधिकांश जगहों पर दिनभर कोहरा और आसमान में बादल छाए रहे. हवा चलने के कारण कनकनी काफी बढ़ी रही. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक मौसम में हुए बदलाव की वजह से आज से आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है. इस वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी. जिससे ठिठुरन का अहसास होगा.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्‍य के दक्षिण पश्चिम और मध्‍य के कुछ हिस्‍सों में शीतलहर के हालात भी बन सकते हैं. वहीं, 28 और 29 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सें में बारिश होने की संभावना है. यह हालात 30 दिसंबर तक रह सकते हैं.

गया के बाद पटना सूबे में सबसे ज्यादा ठंड रहा. पटना और गया का अधिकतम पारा 24.6 रहा .सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान मुजफ्फरपुर का 15.2 दर्ज किया गया. सूबे में सबसे कम अधिकतम पारा वाल्मिकीनगर में 19.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि बिहार में न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान में बहुत अधिक अंतर नहीं होने की संभावन है.

यह भी पढ़ें -पटना में वार्ड सचिवों का उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज.. विरोध में जमकर चले पत्थर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details