पटना: बिहार के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव (Weather Update Of Bihar) देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हल्के और मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 28 और 29 दिसंबर को प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना (Rain In Bihar) जताई है.
यह भी पढ़ें -Bihar Corona Update: शेखपुरा में फूटा कोरोना बम, कोरोना संक्रमित शिक्षक से 13 बच्चे संक्रमित
वहीं, रविवार को बिहार के अधिकांश जगहों पर दिनभर कोहरा और आसमान में बादल छाए रहे. हवा चलने के कारण कनकनी काफी बढ़ी रही. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक मौसम में हुए बदलाव की वजह से आज से आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है. इस वजह से अधिकतम तापमान में कमी आएगी. जिससे ठिठुरन का अहसास होगा.