पटनाःबिहार में ठंड में लगातार वृद्धि की जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश का न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. वहीं, पछुआ हवाओं के कारण कनकनी बढ़ी है. जगह-जगह लोग अलाह जलाकर राहत ठंड से राहत ले रहे हैं, वहीं हर किसी के बदन पर अब स्वेटर और गर्म कपड़े में दिखने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- ठंड और कोहरे के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसल
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र (Patna Meteorological Center) के मुताबिक प्रदेश में कैमूर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 48 घंटों में न्यूनतम पारे में दो डिग्री तक गिरावट का अनुमान लगाया है. पारे में उतार-चढ़ाव के कारण लोग परेशान हैं.