पटनाःबिहार में ठंड (Cold In Bihar) बढ़ने के साथ ही लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं. न्यूनतम तापमान में गिरावट (Bihar Minimum Temperature Drops) दर्ज होनी शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, वहीं अधिकतम औसत तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
ये भी पढ़ें:एक उल्लू की कीमत 10 लाख, जानिये बिहार में कहां पर मिला है....
बिहार के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान अररिया में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिला है. सबसे कम दृश्यता गया और पूर्णिया में 600 मीटर देखने को मिला.