पटनाःपछुआ हवा के प्रभाव (Effect of Pachhua Hawa in Bihar) के कारण प्रदेश में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. सुबह मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही उत्तर पश्चिमी हवा चलने से पारे में गिरावट के साथ धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें- Bihar Weather Update: तापमान में हल्की गिरावट की संभावना, जवाद का असर जारी
हालांकि, कड़ाके की ठंड के अभी आसार नहीं हैं. आगे पश्चिमी विक्षोभ होने के कारण बिहार में कड़ाके की ठंड का असर देखा जाएगा. हालांकि, ऐसी स्थिति बिहार में नहीं बन रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिणी भाग में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट देखी गई. पटना में सुबह और शाम को ठंड रह रही. बुधवार को हवा की रफ्तार आठ से दस किमी प्रति घंटे रही. इस कारण पटना में धुंध की स्थिति नहीं रही.