पटना:बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते कई दिनों से सूबे के अररिया समेत अन्य जिलो में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने बिहार के अररिया समेत सात जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 21 अक्टूबर को सूबे के कई हिस्सों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें -नेपाल में भारी बारिश.. जोगबनी में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने सायरन बजा किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड से शिफ्ट होकर बिहार के ऊपरी हिस्सों पर बना हुआ है. इसके साथ ही चक्रवाती हवाएं उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार तक बह रही हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने बिहार के किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया और अररिया जिले के कई स्थानों हल्की बारिश की संभावना है. जबकि पटना और दक्षिण पश्चिम के जिलों के अलावा दक्षिण मध्य बिहार में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 23 अक्टूबर से पूरे बिहार में मौसम शुष्क होने का पुर्वानुमान है.
बात दें कि बिहार और नेपाल में इन दिनों बेमौसम बारिश (Rainfall) हो रही है. इसके कारण जोगबनी शहरी इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. शहर के कई वार्डों में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने थाने में लगे सायरन को बजाकर लोगों को सतर्क किया है.