पटना:बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) ने राजधानी पटना समेत 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Alert) जारी किया है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 16 से 18 अक्टूबर के बीच सूबे के कई हिस्सों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें -एक बार फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज क्या है आपके शहर में रेट
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के प्रभाव और मौसमी कारकों से अगले दो दिनों तक दक्षिण बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिल के कई स्थानों हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इन जिलों में आने वाले अगले दो से तीन के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.