पटना:बिहार (Bihar) में इसबार दशहरा (Dussehra) के मौक लोग जमकर मेले का लुत्फ उठा सकते हैं. इस बार दशहरा पर बिहार में मौसम सामान्य रहने वाला है. लोगों को मौसम का भरपूर साथ मिलेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) के मुताबिक दशहरा पर इस बार प्रदेश में बारिश (Rain) होने की संभावना कम है. 15 अक्टूबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहार से पटना का मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार और झारखंड से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून विदा हो गया है. वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों सहित उत्तर-पूर्व भारत के कुछ हिस्सों से मॉनसून की विदायी के आसार हैं. बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम के सामान्य रहने का पूर्वानुमान है. वहीं बीते 24 घंटे में राज्य भर में मौसम सामान्य रहा.