पटनाःबिहार में मॉनसून (Monsoon In Bihar) एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केन्द्र (Metrological Centre) ने कई जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है. बता दें कि 3 से 5 सितंबर तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : पटना में बदला मौसम का मिजाज, दिन में दिखा रात जैसा नजारा, झमाझम बारिश
अलर्ट किए गए जिलों में राजधानी पटना के साथ ही समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर जिले के कुछ हिस्से, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, शेखपुरा, लखीसराय आदि जिले शामिल हैं. यहां 3 से 5 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं. बताते चलें कि इनमें से कई जिलों में छिटपुट बारिश दर्ज भी किए जा रहे हैं.
मानसून की ट्रफ लाइन अभी ओडिशा के तटीय इलाकों से गुजर रही है. बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण बिहार के तीन जिलों यानी पश्चिम चंपारण, सुपौल और मधुबनी में अगले 24 घंटे के अंदर से ही तेज बारिश की संभावना जतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पहले बाढ़ अब बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जी के खेतों में भरा पानी
गौरतलब है कि बारिश के कारण एक तरफ जहां मौसम सुहाना हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बिहार के कइ इलाकों में बाढ़ के संकट भी गहराने लगा है. बिहार में कई जगह गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.