पटना:बिहार में मॉनसून (Monsoon In Bihar) एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने रोहतास, औरंगाबाद, लखीसराय, बांका, मुंगेर, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, नालंदा, पूर्व और पश्चिम चंपारण सहित कई जिलों के लिए अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. मौसम विज्ञान (Metrological Centre) ने इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें -VIDEO: मुजफ्फरपुर में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अलर्ट किए गए जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
बता दें कि आईएमडी ने 24 अगस्त यानी आज से पूर्वोत्तर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है. 24 अगस्त तक पूर्वोत्तर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और बिहार में छिटपुट भारी वर्षा के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
इसके बाद 24 से 26 अगस्त के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में और 25 और 26 अगस्त के दौरान बिहार में बहुत भारी गिरावट के साथ तीव्रता में वृद्धि हुई है. मौसम विभाग की माने तो 25 अगस्त को असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसून की रेखा राजधानी पटना से गुजर रही है. इसी कारण से ये हालात बन रहे हैं. इस सिचुएशन के कारण किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, गोपालगंज, सिवान एवं सारण में वर्षा के आसार बढ़ गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मानसून की रेखा राजस्थान के बीकानेर, पटना होते हुए नगालैंड तक जा रही है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. इससे प्रदेश में मानसून की बारिश में उतार-चढ़ाव अभी जारी रहेगा.