पटना:बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) की सक्रियता बनी हुई है. मौसम विज्ञान केन्द्र (Meteorological Centre) ने बिहार की औरंगाबाद, जहानाबाद समेत 15 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जतायी है. ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: पहले बाढ़ अब बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जी के खेतों में भरा पानी
मौसम विभाग के मुताबिक औरंगाबाद, जहानाबाद समेत बिहार के गया, नवादा, जमुई, सिवान, सारण, समस्तीपुर, अरवल, लखीसराय, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय और खगड़िया जिले के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग (Weather Department) ने इन जिलों के कुछ भागों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसून की रेखा राजधानी पटना से गुजर रही है. इसी कारण से ये हालात बन रहे हैं. इस सिचुएशन के कारण किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, गोपालगंज, सिवान एवं सारण में वर्षा के आसार बढ़ गए हैं.