पटनाःमौसम विज्ञान केन्द्र (Meteorological Centre) ने बिहार के राजधानी पटना सहित बिहार के पश्चिम औ पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर सिवान, सारण, सीतिमढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, इन जिलों के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है. साथ ही यही स्थिति अगले 19 अगस्त तक बने रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें -गंगा के रौद्र रुप से राजधानी पटना पर मंडराया बाढ़ का खतरा, अभी जलस्तर और बढ़ने के संकेत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. सूबे के कई इलाकों में आसमानों में काले बादल छाए रहेंगे. वहीं, कई इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई है. येलो अलर्ट के मुताबिक, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
बता दें कि हाल के दिनों में हुई बारिश का तापमान पर भी असर हो रहा है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को मौसम खुशनुमा होने से जहां राहत मिली है. तो वहीं, बारिश से धान की फसलों को काफी लाभ पहुंचा है. लेकिन अभी बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते नदियां उफनाई हुई हैं. पटना में गंगा नदी (Ganga River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. साल 2016 में पटना सहित गंगा से सटे अधिकांश जिलों में जलस्तर ने नई ऊंचाई को छुआ था. इस बार भी गंगा उसी ऊंचाई के करीब पहुंच गई है. जिस कारण कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी है.
राजधानी पटना से सटे मनेर की बात करें तो गंगा नदी (Ganga River) के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस वजह से मनेर के दियारा इलाके में में बाढ़ (Flood Condition In Maner) जैसे हालात हैं. दर्जन भर से ज्यादा गांवों की सूरत टापू में तब्दील हो गई है. नीचे के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. गंगा नदी का पानी तेजी से गांवों को घेरने में लगा है. अब नतीजा यह है कि लोग नाव से पलायन को मजबूर हैं. कुछ लोग पैदल ही अपना-अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे हैं.
बिगड़ते मौसम के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा है. लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आप खुले में हैं तो जल्द पक्के मकान में शरण लें, साथ ही बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहने को कहा है.