पटनाः बिहार में कई जिलों में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना (Meteorological Centre Patna) ने बिहार के पश्चिम चंपारण, सारण, जहानाबाद, दरभंगा और वैशाली जिले के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. साथ ही नेपाल से सटे बिहार के जिलों में तेज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें -गंगा ने पटना के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों पर बरपाया कहर, जहां सोते थे वहां कमरभर पानी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बुधवार को कहा कि देश में वर्तमान में जारी कमजोर वर्षा गतिविधि के अगले पांच दिन तक लगातार बने रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि हालांकि, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति 14 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी.
आईएमडी ने कहा कि देशभर में मानसून में मौजूदा कमजोरी के अगले पांच दिनों (11 से 15 अगस्त) तक बने रहने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति 14 अगस्त तक बनी रहने की उम्मीद है और इसके बाद यह कम हो जाएगी.
आईएमडी के अनुसार, असम और मेघालय में 11 से 13 अगस्त के बीच कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगते इलाकों में 11 से 14 अगस्त के बीच व्यापक बारिश होनी की संभावना है.
ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने ने बिहार के सारण, जहानाबाद, दरभंगा और वैशाली जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के सभी जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.