पटना:बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग (Weather Department) ने आने वाले 24 से 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ रेखा के कारण ऐसा सिस्टम बन रहा है, जिसमें आने वाले अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में बारिश (Rain Alert) के आसार रहेंगे. ऐसे में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
यह भी पढ़ें -LIVE VIDEO: जल प्रलय का खौफनाक मंजर, देखते ही देखते गंगा में समा गई मस्जिद
बिहार में हो रही लगातार बारिश से गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं, कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जाताई है. सूबे के कई इलाकों में सुबह से ही आसमानों में काले बादल छाए हुए है. वहीं, कई इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने बिहार के राजधानी पटना सहित समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और मुजफ्फरपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के सभी जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.