पटना:बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके प्रभाव से अगले 3 दिनों के भीतर बिहार के सभी जिलों में तेज बारिश (Heavy Rain) होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम में बदलते प्रभाव के कारण अगले कुछ घंटों में प्रदेश भर में बारिश और वज्रपात के संभावना है. मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Department) ने आज बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
यह भी पढ़ें -संभल कर रहें: पटना एनआईटी घाट पर गंगा डेंजर जोन के पार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्यभर में अगले 3 दिनों तक बारिश होती रहेगी. मॉनसून की ट्रफ रेखा समुद्र तल पर अब फिरोजपुर, संगरूर, दिल्ली, गया, मालदा और वहां से उत्तरी बांग्लादेश होते हुए त्रिपुरा से गुजरती है. 4 अगस्त को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. 5 अगस्त को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. 6 अगस्त को बारिश के साथ मेध गर्जन की संभावना है.
मौसम विभाग ने बिहार के राजधानी पटना समेत पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गया, शेखपुरा, नालंदा और नवादा जिले के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के सभी जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.