पटनाःमौसम विभाग(Weather Department) ने बिहार के कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात(Rain alert) का अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान (Meteorological Centre Patna) केन्द्र ने नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : पटना में बदला मौसम का मिजाज, दिन में दिखा रात जैसा नजारा, झमाझम बारिश
पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 अगस्त तक राज्य में व्यापक रूप से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने भी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश और वज्रपात होने की आशंका जताई है.