पटना:बिहार की राजधानी पटना (Rain In Patna) समेत कई जिलों के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले 48 से 72 घंटे के अंदर बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने शुक्रवार को बिहार के 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.
यह भी पढ़ें -पटना: गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव केंद्र का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ने से गुरुवार को पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई थी. जानकारी के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन बीते 48 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार की ओर से अग्रसर हो रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश में नमी युक्त पूर्वी हवा का प्रभाव है. ऐसे में मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Department) ने शुक्रवार को अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है.
मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसी जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.