पटना: बिहार में एक बार फिर मानसून(Bihar Monsoon) की गतिविधियों में बदलाव देखें को मिल रही है. जानकारी के आनुसार, चक्रवाती परिसंचरण जो पूर्वी उत्तरप्रदेश के आसपास फैला था, वह गुरुवार को कमजोर हो गया इसके प्रभाव से प्रदेश में नमी युक्त पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रभाव है. ऐसे में मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Department) ने शुक्रवार को अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है.
यह भी पढ़ें -बिहार में अब घट रहा है कई नदियों का जलस्तर, पर खतरा टला नहीं
मौसम विभाग ने बिहार के राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, गया और दरभंगा में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
वहीं, मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.
ब्लू अलर्ट (Blue Alert):जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है.