पटना: बिहार के कई जिलों में लगातार मध्यम बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) ने गुरुवार को अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Department) ने आज बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) और ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.
यह भी पढ़ें -Lightning in Purnea: पूर्णिया में धान रोपने खेत में उतरे 3 मजदूरों पर गिरी बिजली, मौत
मौसम विभाग ने बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, बक्सर, अररिया, किशनगंज, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर और बांका में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) के जारी किया है. इसके साथ ही बिहार के राजधानी पटना और अरवल समेत अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों के कई इलाकों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
वहीं, मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.