पटना: बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून (South-East Monsoon) फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में मौसम में आ रहे बदलावों पर मौसम विभाग (Weather Department) भी नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Department) ने आज बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) और ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.
यह भी पढ़ें -जमुई: एक घंटे की बारिश से नगर परिषद की खुल गई पोल, सड़कों पर घुटनों तक पानी
मौसम विभाग ने बिहार के सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सिवान में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) के जारी किया है. इसके साथ ही कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया में यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों के कई इलाकों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
मौसम वैज्ञानिक के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में धीरे-धीरे मॉनसून की सक्रियता कम होगी. जुलाई महीने के बाद मानसून और कमजोर होगा. प्रति वर्ष की तुलना में अगर बात करें तो इस बार मॉनसून हर बार की अपेक्षा करीब 95% ही दर्ज होगा.